बरेली : जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने नगर निकाय निर्वाचन-2023 हेतु बरेली कॉलेज में हो रहे नामांकन कक्षों का किया निरीक्षण
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को नगर निकाय निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बरेली, 17 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने आज नगर निकाय निर्वाचन-2023 हेतु निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए दिनांक 17 से 24 अप्रैल, 2023 तक बरेली कालेज में नगर निगम के वार्डों के हो रहे नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने आर0ओ0 तथा सभी सम्बंधित अधिकारियों को नगर निकाय निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने आर0ओ0/ ए0आर0ओ0 को निर्देश दिए कि नामांकन के कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी प्रत्याशी नामांकन कक्ष के अंदर मोबाइल लेकर न जाए।
उन्होंने मुख्य अभियंता नगर निगम श्री वी0के0 सिंह को निर्देश दिए कि नामांकन कक्षों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और डस्टबिन की भी व्यवस्था शीघ्र कराएं, जिससे गंदगी न हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, मुख्य अभियंता नगर निगम श्री वी0के0 सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, एसीएम प्रथम श्री नहने राम, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन