Bareilly-ज़िलाधिकारी ने किया तीन सौ बेड अस्पताल का औचक निरीक्षण
बरेली, 2 दिसंबर। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने तीन सौ बेडेड अस्पताल का बुधवार देर शाम औचक निरीक्षण किया
और वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए नियमित रूप से समुचित साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था से शेष कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराकर अस्पताल को टेकओवर किया जाए। जिलाधिकारी ने अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय ज्ञात हुआ कि ऑक्सीजन प्रेशर प्रॉपर नहीं आ रहा है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि ऑक्सीजन प्लांट का कार्य ठीक से कराया जाए।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !