Bareilly : जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
तैनात सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ करने हेतु किया निर्देशित
बरेली, 17 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ आज जनपद बरेली में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 को शांतिपूर्ण,
नकल विहीन, निष्पक्ष, शुचिता पूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा के दो लिखित परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा केंद्रों मौलाना आजाद इंटर कॉलेज एवं बरेली इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाये और परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया जाये,
परीक्षा केन्द्र पर सभी सीसीटीवी कैमरे निरंतर चालू रखे जायें और परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किसी भी दशा में अभ्यर्थियों के पास नहीं होना चाहिये। समस्त तैनात सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ करना सुनिश्चित करें।
जनपद बरेली में उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस पदों की सीधी भर्ती-2023 की परीक्षा हेतु जनपद बरेली में 47 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 17 फरवरी और 18 फरवरी 2024 (शनिवार व रविवार) को चार पालियों में परीक्षा आयोजित की गई है।
परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 47 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 06 क्षेत्राधिकारी (सीओ), 20 निरीक्षक सहित लगभग 500 से अधिक पुलिस फोर्स विभिन्न विद्यालयों में यातायात, सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु लगाया गया है।
अभ्यर्थियों की सहायता हेतु बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन में सहायता केन्द्र बनाये गये हैं। सिविल डिफेंस कर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों की उचित मार्गदर्शन किये जाने की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा को देखते हुए दिन में बड़े बाईपास से भारी वाहनों की नो-एंट्री जारी रहेगी।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़