Bareilly : जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली बारादरी का किया निरीक्षण
संबंधित अधिकारियों को समस्याओं व शिकायतों के निराकरण हेतु दिए समुचित निर्देश
बरेली 10 फरवरी। शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं व शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के लिये जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस क्रम में आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने समाधान दिवस (थाना दिवस) के अवसर पर कोतवाली बारादरी का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में जनता की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से सुना तथा उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट, कोतवाली बारादरी के थाना प्रभारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़