बरेली : जिला जज, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया केंद्रीय कारागार का निरीक्षण
बरेली, 24 दिसम्बर। जिला जज श्री विनोद कुमार, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया। केंद्रीय कारागार में चिकित्सक, बैरकों की साफ-सफाई आदि का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को केंद्रीय कारागार में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की बढने की आशंका है, इसलिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन कराया जाए तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी ने केंद्रीय कारागार से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाए। उन्होंने कारागार में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के भी निर्देश दिए।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन