Bareilly : बरेली वन संरक्षक कार्यालय पर काष्ठ आधारित औद्योगिक व्यापारियों के साथ चर्चा की…
बरेली 13 फरवरी 2025, डॉ०अरुण कुमार सक्सेना बरेली वन संरक्षक कार्यालय पर काष्ठ आधारित औद्योगिक व्यापारियों के साथ चर्चा की.
इस दौरान काष्ठ व्यापारियों की समस्याएं भी सुनी और एन. एच. ए. आई. एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारिओं से कहा राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़को के किनारे अधिक पौधरोपण किया जाये.
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़