Bareilly-तापते हुए गिरा डीज़ल, चौकीदार झुलसा
बरेली ठंड में ताप रहे चौकीदार के पास रखी डीजल की केन अचानक गिर गई जिससे आग लगने से चौकीदार पूरी तरह झुलस गया
परिजनों ने चौकीदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया उपचार चल रहा है । बरेली के थाना इज्जत नगर बेरियर 2 निवासी संजू पुत्र जिंहा गाडियो के गोदाम में चौकीदार के पद पर काम करता है मूल निवासी थाना दातागंज के गांव समरेड जिला बदायूँ निवासी है उसकी पुत्री नरगिस ने बताया फाइनेंस की जो गाड़िया उठाई जाती है उसका गोदाम है उसमे हम लोग रहते है संजू चौकीदार है सुबह ताप रहे थे पास में डीजल की भरी हुई केन रखी थी अचानक डीजल की केन गिर गई डीजल फेल गया उससे आग लग गई संजू भागे तेल में पैर फिसल गया गिर गए जिससे संजू पूरी तरह जल गए संजू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
बेटी नरगिस
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !