बरेली साथी जुआरियों की मारपीट के बाद युवक की मौत
बरेली साथी जुआरियों की मारपीट के बाद युवक की मौत की सूचना पर क्षेत्र की अग्रणी समाजसेवी संस्था पैनी नज़र की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार मृतक के घर पहुँची,
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल। कोतवाली क्षेत्र के गाँव टाँडा सादात में 2 जनवरी को 30 वर्षीय युवक ज़फ़र की साथी जुआरियों द्वारा की गई पिटाई के बाद मृत्यु हो गयी थी। पोस्टमार्टम के बाद मृतक को गाँव के ही क़ब्रिस्तान में दफना दिया गया।सोमवार को क्षेत्र की विख्यात समाजसेविका एडवोकेट सुनीता गंगवार अपनी टीम के साथ गाँव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलीं और विस्तार से जानकारी ली, इस अवसर पर एडवोकेट सुनीता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर अनेक सवाल खड़े किए उन्होंने कहा अब से पहले इतनी तेजी से आपराधिक घटनाक्रम नवाबगंज में नहीं हुए, पुलिस आम आदमियों के साथ घटने वाली घटनाओं के प्रति उदासीन है पुलिस आमजन की सुरक्षा के प्रति गम्भीर नहीं है।इस अवसर पर समाजसेवी संस्था पैनी नज़र की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार के साथ संस्था के पदाधिकारी वहीद अहमद अंसारी , सिद्दीक अहमद अंसारी, वेदप्रकाश राठौर मौजूद थे।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !