बरेली : उप निदेशक महिला कल्याण/ जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली श्रीमती नीता अहिरवार हिंसा के विरुद्ध अभियान एवम मतदाता
बरेली, 15 दिसम्बर। उप निदेशक महिला कल्याण/ जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली श्रीमती नीता अहिरवार के निर्देशानुसार लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान एवम मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिला शक्ति केंद्र बरेली से महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा व समाज सेवी श्री कृष्ण स्वरूप सक्सेना के द्वारा श्री गुरु नानक रिक्खी सिंह कन्या इंटर कॉलेज मॉडल टाउन बरेली* में व जिला समन्वयकरिंकी सैनी के द्वारा ब्लॉक भुता बरेली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं एवम महिलाओं को बताया गया कि समाज में बालक और बालिकाओं में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें उनका समान रुप से पालन पोषण करें व उन्हें समान रूप से शिक्षित करें व समाज में लड़कियों के महत्व को बढ़ाने के लिए पुरुषों महिलाओं और लड़कों सभी को संगठित रूप से मिलकर चलना होगा
जिससे समाज की धारणा व सोच बदलेगी उन्हें शिक्षा,कौशल विकास के साथ-साथ सुरक्षा प्रदान करना होगा तभी वह देश के विकास में योगदान कर सकेगी लड़कियों को दैनिक जीवन में जीवन रक्षक संसाधनों, सूचना और सामाजिक नेटवर्क तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना ना करना पड़े हमें लड़कियों को एक ऐसा प्लेटफार्म देना होगा
जहां वे अपनी चुनौतियों को साझा कर सकें साथ ही साथ एक विकल्प तलाश कर सकें उन चुनौतियों के लिए जिससे कि समाज में उनका बेहतर भविष्य बन सके महिलाओं और लड़कियों के पोषण को सुधारना विशेष रूप से बालक बालिकाओं व पुरुष एवं महिलाओं को एक समान भोजन करना शिक्षा में पाठ्यक्रम में अधिक से अधिक लिंग समानता संबंधित बातें सिखाना जिससे कि लड़कियों और लड़कों को लैंगिक समानता व संवेदनशीलता के बारे में जानकारी हो बाल संरक्षण हेतु बाल विवाह की प्रथा को समाप्त करना पंचायतों को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए लड़की और लड़कों के लिए क्लबों की सुविधा देना जिससे लड़कियों को खेल, फोटोग्राफी, पत्रकारिता और अन्य गैर पारंपरिक गतिविधियां सिखा सके।
साथ ही स्कूली छत्राओं एवम जनमानस को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं बाल सेवा योजना (सामान्य), बाल सेवा योजना (कोविड्), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना ( विधवा पेंशन) व हेल्पलाइन नम्बर 112,1090, 1098, 181, 102, 108, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, वन स्टॉप सेंटर, साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in व् पुलिस थानों में कार्यरत महिला हेल्प डेक्स के बारे में बताया गयाl
इसके साथ ही मतदान करने एवम मतदान करने हेतु किशोरियों व जनमानस को प्रेरित किया गया।
इसके अतिरिक्त समाज सेवी श्री कृष्ण स्वरूप सक्सेना के द्वारा बालिकाओं को नैतिक शिक्षा, जीवन में शिक्षा का महत्व, वृक्षों की सुरक्षा, बिजली पानी बचाओ आदि के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन