Bareilly-बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर कार्रवाई की मांग
बरेली पिछले दिनों बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा दिया गया ब्यान 1947 में मिली आजादी को भीख में मिली आजादी बताये जाने को लेकर भड़के सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया
कार्यवाही करने की मांग करते हुए लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष भुवनेश यादव के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया बताया कि सन् 1947 में हमारे देश के वीर सपूत नेता सुभाषचन्द्र बोस , सरदार भगत सिंह , चन्द्रशेखर आजाद , असफाक उल्लाह खां व सैकड़ों , हजारों वीर क्रान्तिकारियों ने अपने प्राणों की आहूती देकर देश को आजाद कराया , जिस पर कंगना रनौत का दिया गया ब्यान कि सन् 1947 में मिली आजादी में मिली आजादी भीख में मिली आजादी थी , जो देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है । इससे पूरे देश के आमजन आहत है । ” अवार्ड व सम्मान वापस लिया जाये एवं कठोर कार्रवाई की जाये , ताकि पुनः इस राष्ट्रहित में यह बेहद आवश्यक है ।कंगना रनौत को दिया गया बदमश्री अवार्ड व अन्य से कठोर संवैधानिक व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !