Bareilly-अधिवक्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की परिजनों ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार

बरेली I पुलिस महानिरीक्षक , बरेली परिक्षेत्र , बरेली । अधिवक्ता के हत्यारे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र ।
, निवेदन है कि प्रार्थिनी श्रीमती रजनी सिंह पत्नी स्व संजय सिंह एडवोकेट निवासी ग्राम अतरछेडी थाना विशारतगंज जिला बरेली के पति संजय सिंह एडवोकेट की दिनांक समय करीब 4.30 बजे कचहरी बरेली से वापस आते समय मुदित प्रताप सिंह , गुडडू , राहुल व मंयक अवस्थी ने रणनीति के तहत गाड़ी नं ० UP 25 थार से कुचलकर हत्या कर दी । इससे पूर्व भी उपरोक्त मुल्जिमान कईबार प्रार्थिनी के परिवार पर जानलेवा हमला कर चुके है एवं मुल्जिमानों के विरुद्ध गांव के और कई मुकदमें थाना विशारतगंज में दर्ज है पुलिस मुल्जिम मुदित प्रताप सिंह के धनबल के आगे सभी मुकदमें दबाये बैठी है । और आज तक मुल्ज़िमानों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गयी है । जबकि प्रार्थिनी घटना के बाद से ही लगातार जानकारी पुलिस को दे रही है लेकिन पुलिस जानबूझकर मुल्जिमानों को शरण दिये हुये है एवं एक अन्य मुल्जिमान जो घटना में लिप्त है जिसके खिलाफ पर्याप्त सबूत है उसमे कामेश पुत्र ऐवरन जो लगातार मृतक की रेकी कर रहा था एवं घटना में लिप्त होने के बाद भी मुल्जिमानों को सब सुविधाये खुलेआम उपलब्ध करा रहा है जिसके साक्ष्य प्रार्थिनी के पास है । घटना के बाद से ही नामजद अभियुक्त मुदित प्रताप सिंह व मंयक अवस्थी प्रार्थिनी के परिवार व उसके रिश्तेदारी में जाकर जबरन फैसले का दबाव बना रहे है । अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि मुल्जिमानों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मु ० अ ० सं ० 149 / 2021 संजय सिंह बनाम मुदित प्रताप सिंह आदि के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने का आदेश थाना प्रभारी , विशारतगंज को करने की कृपा करें । आपकी महान कृपा होगी । प्रार्थिनी श्रीमती रजनी सिंह पत्नी स्व ० श्री संजय सिंह एडवोकेट निवासी ग्राम अतरछेड़ी थाना विशारतगंज जिला बरेली

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: