Bareilly-22 सालों से रबड़ फैक्ट्री कर्मचारियों का लंबित भुगतान की मांग
बरेली। रबड़ फैक्ट्री कर्मचारी संघ के नेता अशोक मिश्रा के नेतृत्व में एस एंड सी कर्मचारी यूनियन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
और मांग की कि पिछले 22 सालों से रबड़ फैक्ट्री कर्मचारियों के भुगतान लंबित पड़े हैं उनका तुरंत निस्तारण किया जाए उन्होंने कहा कि 15 जुलाई 1999 को रात्रि 10:00 बजे चलता प्लांट बंद करके समय तनिक अवकाश का नोटिस लगाकर कारखाना मालिकों ने कारखाना बिना क्लोजर घोषित किए बिना कोई भुगतान कर हमेशा के लिए बंद कर दिया इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस संबंध में एक याचिका भी दायर की गई है कर्मचारियों ने आम सहमति बना कर कर्मचारियों ने आपसे बनाकर एसएनसी कर्मचारी यूनियन को अधिकृत कर अपने वैधानिक जय भुगतान ओं को श्रम विभाग द्वारा आरसी को आधार मानकर सभी कर्मचारियों का वेतन ग्रेविटी फंड इत्यादि को लगभग 270 करोड़ों की भुगतान कराने की मांग की है उत्तर प्रदेश शासन ने संज्ञान में लेकर 1170 एकड़ खाली पड़ी जमीन पर इंडस्ट्रियल हब बनाने का भी प्रस्ताव पास किया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के भुगतानों को तुरंत किया जाए जुलाई 24 जुलाई 2021 को एक विर्चुअल मीटिंग भी हो चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला आज कर्मचारियों ने दामोदर स्वरूप पार्क में एकजुटता का परिचय देते हुए सर्वसम्मति बनाकर 277 करोड़ के देय भुगतान को शीघ्र निस्तारण कराने की मांग की है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !