बरेली – दिनदहाड़े बदमाशों ने टप्पेबाजी की घटना को दिया अंजाम
बरेली में दिनदहाड़े बदमाशों ने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने राजेन्द्र नगर निवासी नारायण हरि अग्रवाल उर्फ विक्की की कार से सोने चांदी से भरा बैग पार कर दिया। घटना इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र के मिनी बाईपास की है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही SP सिटी मौके पर पहुंचे और सर्राफा व्यापारी से जानकारी ली।
SP सिटी ने बताया कि जो बैग बदमाशो ने पार किया है उसमें 22 ग्राम सोना और कुछ जरूरी कागजात रखे हुए थे। पुलिस सड़क पर बने एक रिजॉर्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता से बदमाशो की तलाश कर रही है। नारायण हरि अग्रवाल राजेन्द्र नगर में रहते है और फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में उनकी सर्राफा की दुकान है। वो रोजाना कार से फतेहगंज पश्चिमी जाते है।