बरेली दरोगा को पड़ा महंगा छात्राओ को हटाना
बरेली कालेज में भगवा बेग को लेकर समाजबादी छात्र नेताओ ने प्राचार्य अजय कुमार शर्मा का घेराव किया था और बिरोध प्रदर्शन समाजबादी छात्र नेताओं के जाने के बाद ABVP के छात्र नेता आ गए भगवा बेग का समर्थन करने साथ में छात्राये भी थी उसी दौरान दरोगा शौरभ सिंह आ गए उन्होंने तीन बैठी छात्राओ को हटने को कहा कुछ पुलिसिया रोहाव में छात्र नेताओं ने देखा और दरोगा शौरभ सिंह पर ABVP के छात्र चढ़ बैठे और काफी देर तक नोकझोक होती रही फिर प्राचार्य ने छात्रों को शांत कराया, [ सुने छात्राये क्या कहती है ]