बरेली । जानकी प्रसाद उर्फ बाबा जी पुत्र कल्लू राम निवासी जोगी नवादा थाना बारादरी क्षेत्र के रहने वाले हैं
उन्होंने बताया 8:00 बजे करीब में अपने घर के दरवाजे पर था तभी मेरा पड़ोसी सूरज पुत्र नत्थू लाल बदमाशी दिखाता हुआ बोला साले बाबा मैं तेरे उमाशंकर की पत्नी पार्वती को अपनी बीवी बनाकर रखता हूं तुझे जलन क्यों हो रही है एकदम मेरा गला दबाने लगा गला दबाने लगा तो मैं चिल्लाया तो मनोज प्रेमपाल ने यह कदम मुझे बचाया वरना सूरज मेरा गला घोट देता मैंने अपने घर में पार्वती व सूरज को रंगे हाथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा तभी से मुझ से दुश्मनी मानता है और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है