बरेली । थाना आंवला के ग्राम गाना के निवासी देव पाल सिंह ने एसएसपी को शिकायत में बताया गांव में ही ब्रह्मदेव का मंदिर है
मंदिर की खाली जमीन पड़ी हुई है जिस पर पीयूष पाल सिंह पुत्र गढ़ दुर्गापाल ग्रामर गाना तहसील आंवला अपनी दबंगई हेकड़ी के बल पर अवैध कब्जा मंदिर की जमीन पर कर लिया कर लिया है जिसको लेकर एसएससी महोदय से मैंने आज न्याय की गुहार लगाई है ।