Bareilly-दबंगों ने मकान के अंदर नाजायज़ क़ब्ज़ा करने के लिए महिला के साथ की मारपीट, महिला ने लगाई एसएससी से न्याय की गुहार !
बरेली I मकान के अन्दर नाजायज कब्जा करने हेतु प्रार्थना पत्र महोदय , सविनय निवेदन इस प्रकार है कि दिनांक 11.10.2021 का समय लगभग 05:00 बजे शाम
को प्रार्थिनी अपने मकान पुराना कब्रिस्तान नाईयों की गौटिया जगतपुर बरेली गयी थी जैसे ही प्रार्थिनी अपने मकान में घुसी तो वहां पर पहले से ही मौजूद प्रार्थिनी का भाई हसीन पुत्र भूरा , साबिर पुत्र मुन्ना शब्बो पत्नी मुन्ना पत्नी उसीन तीन चार ज्ञात व्यक्ति निवासीगण इंजियाण्ड भ्रम बादरी जिला- बरेली पहले से ही घर में मौजूद थे । प्रार्थिनी देखते ही हसीन ने मा बहन की गन्दी गन्दी गालियां बकना शुरू क ने प्रार्थी की जायेगा दिया और प्रार्थिनी को मारना फरा ने घर पर रखा वाईकर उठा लिया और पीटना शुरू कर दिया तो प्रार्थिनी ने जोर जोर से चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया तो प्रार्थिनी की बहन मैना प्रार्थिनी को बचाने आई साबिर पुत्र मुन्ना ने प्रार्थिनी की बहन को पकड़ लिया और उसके कोमल अगी के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दी . शोरगुल क आवाज सुनकर मोहल्ले के काफी लोग आ गये तो ये लोग ऐलानिया धमकी देने लगे कि यह मकान तो हम खाली नहीं करेंगे । तुम से कर मिले वो करलो अगर आईन्दा मकान खाली करने की बात कही तो तुझे व तेरी बहन को कही मुँह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगे । प्रार्थिनी को उसके अपने ही मकान में ही नहीं रहने दे रहे हैं । प्रार्थिनी व उसकी बहन की इज्जत व जान का सख्त से सख्त खतरा बना हुआ है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !