बरेली। दीपावली के दिन दबंगो ने पिता पुत्र की पिटाई कर दी घायल पिता को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
सुभाषनगर के जोशी वालीगली के रहने वाले परिवार को पड़ोस के अजय कल्लन , सुमित ने घर मे घुस कर हमला कर दिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी 100 नंबर डायल करने पर पुलिस नहीं पहुँची मोहल्ले के लोग आ गए और बचाया मारपीट का वीडियो वायरल होगया दबंगो के खिलाफ अभी तक एफआईआर दर्ज नही है घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।