Bareilly-दबंगो ने घर मे घुसकर पीट,महिला समेत तीन ज़ख़्मी
सीबीगंज पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती,एक की हालत नाजुक बरेली। सीबीगंज के एक गांव में दबंगों से घर मे घुसकर महिला और बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी
घायलों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ एक घायल की हालत गम्भीर बनी हुई है तिलियापुर निवासी जकीर उद्दीन का गांव के शकील आदि लोगों से दिल्ली में फल का ठेला लगाने को लेकर विवाद हो गया था जिसकी रंजिश के चलते सोमवार की सुबह शकील तलवारे और लाठी डंडे अपने साथियों को साथ जकीर के घर मे घुस आया और घर मे घुसते ही महिला और बच्चों के साथ मारपीट करके लहूलुहान कर दिया जिसमे तलवार से जकीर का बेटा सगीर और चचेरा भाई मोहिब कहाँ माँ साबरा को घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने घर मे घुसकर महिलाओं के साथ छेड़खानी भी की है। सूचना पर पहुँची सीबीगंज पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में।भर्ती कराया है। डॉक्टरों के मुताबिक घयलों में सगीर की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इधर इस माम्मले मे सीबीगंज इंस्पेक्टर गोविंद ने बताया कि हमलावरों का विवाद दिल्ली में फल का ठेला लगाने को लेकर हुआ था दोनों ही दिल्ली में फल का काम करते है। घयलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है हमलावरों में दो आरोपी हिरासत में ले लिये गये है जल्द ही बाकी हमलावर भी पकड़े जाएंगे।
बाईट जकीरुद्दीन
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !