Bareilly-दबंग कर रहे हैं ग्राम समाज की ज़मीन पर क़ब्ज़ा, ग्राम समाज के वासियों ने लगाई ज़िलाधिकारी से न्याय की गुहार
बरेली I दबंगई व बदमाशी के बल पर गांव के लोगों की हजारों बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है प्रार्थी ने इस सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र 27102020 को श्रीमान जी के यहां दिया
जिस पर कार्यवाही होने से उक्त लोगों ने कब्जा छोड़ दिया । दिनांक 22.11.2021 को विपक्षीगण रनवीर सिंह पुत्र लखपत सिंह अखिलेश पुत्र रनवीर सिंह , अजय वीर व ऋषिपाल पुत्रगण लखपत सिंह निवासी ग्राम कोहनी प्रतापपुर थाना भगोरा जिला बरेली में पुनः उक्त कृषि भूमि कर लिया प्रार्थी ने उक्त विपक्षीगणों से कब्जा छोड़ने को कहा तो उक्त लोग गम्दी गन्दी गालियां देते हुये झगड़ा करने को अमादा फसाद हो गये तथा उक्त प्राय के बटाईदार का मोबाईल भी जबरदस्ती छीन लिया ।उसके भाई तथा भतीजों की जमीन पर विपक्षीगणों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाकर कब्जा दिलवाये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र | सविनय निवेदन है कि प्रार्थी व उसके भाई धर्मवीर तथा भतीजे बन्टू व रिंकू गाटा न ० 153 ग रकबा 0.090060 , गा ० सं०- 155 ल रकबा 0.7500 हे ० तथा गाटा सं०-15 : 6 थ रकबा 0.36000 स्थित ग्राम कोहनी प्रतापपुर परगना व तहसील आंवला जिला बरेली के संक्रमणीय भूमिधर हैं । दिनाक 155.2007 को समय शाम गांव के रनवीर सिंह मूजर , उदयवीर सिंह उर्फ गुड्डू , जगमाल , रक्षपाल एव विजय प्रार्थी घर में घुसकर प्रार्थी का अपहरण करके ले गये तथा प्रार्थी के साथ मारपीट की थी जिस घटना का मु 0 अ 0 सं0-255 / 2007 धारा 147 , 148 , 149,452 , 364 , 323 , 504 , 506 आई.पी.सी. थाना भमोरा जिला बरेली पर प्रार्थी के माई धर्मवीर ने दर्ज कराया सत्र परीक्षण सं०- 189 / 2009 में दिनांक 21 12.2013 को रनवीर सिंह गूजर , उदयवीर सिंह उर्फ गुड्डू , जगमाल , रक्षपाल एवं विजय सिंह को राजा हुई थी । इसी रजिश की विनाह पर प्रार्थी तथा उसके भाई तथा भतीजो कृषि भूमि को गांव के हिस्ट्रीशीटर दबंग बदमाश एवं सजा याफ्ता रनवीर सिंह उदयवीर सिंह उर्फ गुड्डू व ऋषिपाल व अजय तौर पुत्रगण लखपत तथा अखिलेश लवीर सिंह ने उसके भाई एवं भतीजों को उक्त कृषि भूमि पर दबंगई कर लिया है प्रार्थी ने उक्त विपक्षीगणों से अपनी जमीन ने प्रार्थी को गन्दी गन्दी गालियां देते हुये धमकी दी कि मुकदमे में राजा करायी है हमारा बहुत रुपया खर्च हुआ है हम तेरी जमीन शिकायत को तो तुझे व तेरे परिवार वालों को जान से मार देंगे
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !