Bareilly-फ़र्ज़ी नौकरी लगवाने के लिए दबंग ने युवक से ₹15000 ले लिये, नहीं लगवाई नौकरी, युवक ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली I फर्जी नौकरी व ढगी करने के सम्बन्ध में श्रीमान जी . सविनय निवेदन है कि प्रार्थीगण बेरोजगार व्यक्ति हैं और अपने – अपने परिवारजनों पर आश्रित है ।
प्रार्थीगण की मुलाकात सुरेश चन्द्र पुत्र मोहन लाल निवासी – 431. लक्ष्मी नगर , सुरेश शर्मा नगर थाना बारादरी , जिला बरेली से जुलाई माह में मुलाकात हुई तो उपरोक्त सुरेश चन्द्र ने कहा कि मैं सिक्योरिटी फर्म चलाता हूँ हमारा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इण्डिया का टेण्डर पास हो गया है उसमें कार्य करने के लिये करीब 60 लड़कों की जरूरत है तुम लोग मेरे साथ काम कर लो कुछ रुपये आप लोगों को जमा करना पड़ेगे और हम काम पर आपको लगा लेंगे । प्रार्थीगण से उपरोक्त सुरेश चन्द्र ने 15,000 / – रूपये प्रत्येक से सिक्योरिटी के रुपये जमा करवाये और कहा कि 18.000 / – रूपये माहवार सेलरी दी जायेगी । प्राथीगण ने सिक्योरिटी जमा करके अपना काम करना शुरू कर दिया लेकिन आज तक दो माह कार्य करने के बावजूद कोई रूपया सेलरी का नहीं दिया और न ही सिक्योरिटी वापस कर रहा है और प्रार्थीगण रूपये मांगने जाते हैं तो कहता है कि तुम लोग दुबारा आये तो एस ० सी ० / एस ० टी ० का झूठा मुकदमा कायम करा दूंगा कहीं के नहीं रहोगे तथा जान से मारने की भी धमकी देना लगा पायी प्रार्थीगण बाल बच्चेदार एक गरीब व्यक्ति सुरेश चन्द्र के कृत्य से मुखमरी के कगार पर आ गये हैं । प्रार्थीगण को अपनी जान का खतरा भी उक्त सुरेश चन्द्र से बना हुआ है । सुरेश चन्द्र न अपने सिक्योरिटी कम्पनी के सभी लड़कों को निकाल कर व उनका वेतन व सिक्योरिटी भी नहीं दे रहा है I
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !