बरेली- D.M ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया
बरेली – जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह प्रातः 9.00 बजे आकस्मिक रूप से पहुॅचकर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पर्ची वितरण, दवा वितरण, दवाओं का स्टोर, उपस्थिति पंजिका, ओ0पी0डी0 वार्ड, आकस्मिक चिकित्सा वार्ड, महिला/पुरूष भर्ती वार्ड, पैथालाजी सेक्शन आदि का लगभग एक घन्टे तक निरीक्षण किया और वहाॅ उपस्थित मरीजों से दवाओं के मिलने, भर्ती मरीजो को डाक्टर द्वारा देखने आने व दवाईयाॅ मिलने के बारे में पूछताछ की।
जिलाधिकारी ने मरीजों को बताया कि सरकार द्वारा समस्त दवाइयों, जाॅचों की व्यवस्था की गई है। बाजार से दवाई की जरूरत नही है। अच्छी दवाईयंाॅ अस्पताल में हैं यदि किसी को विशेष चिकित्सा की जरूरत होगी तो दूसरे प्राइवेट एक्सपर्ट डाक्टर बुलाने का भी प्रावधान है।