Bareilly-ग्राहक ने की 17 लाख 47 हज़ार रुपए के सोने की धोखाधड़ी
बरेली। थाना बारादरी के आशीष रॉयल पार्क के पास रहने वाले मनोरथ वर्मा पुत्र दयाशंकर वर्मा ने एसएसपी से शिकायत की है कि 18 जून को एडीजी के समक्ष पेश होकर शिकायत की थी
जहां से आदेश होने के बाद 15 जुलाई को तस्लीम बी व इमरान खान के खिलाफ एफ आई आर थाना कैंट में दर्ज की गई थी जिसमें जिसमें प्रार्थी का जीवन दिलाने के लिए मात्र 7 दिन का समय मांगा गया था परंतु अभी तक पुलिस ने अपनी कार्रवाई नहीं की है जिससे दबंग आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उनका कहना है कि उन्होंने थाना खरीद लिया है तुम्हें जो करना है कर लो पीड़ित ने मांग की है कि बेईमानी व धोखाधड़ी से ठगा गया 347 ग्राम 420 मिलीग्राम से ऊपर का सोना जिसकी कुल कीमत 17 लाख 47 हजार रुपए से ऊपर है घर दिखाने को ले गया था है वापिस दिलवाया जाए । मनोरथ वर्मा का कहना है 7 साल पहले से यह दोनों तस्लीम बी व इमरान खान आते थे दुकान से खरीद दारी करते रहते थे जेबर ले जाते थे तब से जान पहचान हो गई एक दिन आये 347 ग्राम 420 मिलीग्राम से ऊपर का सोना जिसकी कुल कीमत 17 लाख 47 हजार रुपए से ऊपर है ले गए घर दिखाने को बापस नही किया और धमकी दे रहे है पुलिस में शिकायत की मुकदमा लिखने के बाद भी थाना की बारादरी की पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही है आज फिर एसएसपी से शिकायत की है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !