बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान) – थाना कोतवाली बरेली पुलिस द्वारा दो वाहन चोर आकाश उर्फ़ पुष्पेन्द्र कुमार व जय दोनों निवासी वीडियो कॉलोनी थाना सुभाष नगर,बरेली को रात्रि 9. 20 पर पुरानी जेल रोड के पास से गिरफ़्तार किया गया है !
उनके क़ब्ज़े से भिन्न-भिन्न मार्को वाली 5 अदद मोटरसाईकिल बरामद की गयी हैं ।