Bareilly Crime’ बरेली कप्तान द्वारा 20 वर्षीय लड़की का हुआ मर्डर का बड़ा खुलासा
थाना बारादरी के अंतर्गत 16 जुलाई को एक पिता के द्वारा तहरीर दी गई थी कि उसकी 20 वर्षीय लड़की काम करने के लिए रुद्रपुर उत्तराखंड गई थी
और वहां वह पहुंची नहीं है और गायब है इस आधार पर पुलिस के द्वारा इस में गुमशुदगी दर्ज की गई थी और उसके बाद छानबीन की जा रही थी कि जो वादी है उसकी लड़की कहां चली गई पुलिस के द्वारा जब इसमें धीरे-धीरे छानबीन की गई तो पता लगा कि एक युवक उसको अपने साथ ले गया था जिससे उसकी जान पहचान थी और वह बदायूं उसको उसी दिन लेकर चला गया था बदायूं पहुंचने पर उसीका जो घनिष्ठ मित्र था सतेंद्र नाम का और उसके नौकर के द्वारा और उसकी पत्नी और बेटे के द्वारा वहां उस लड़की को मार दिया गया और मारने का जो कारण था वह यह कि जो उसका प्रेमी था सत्येंद्र नामक व्यक्ति यह ते कर दिया था जो लड़की है उसकी शादी वह उसके लड़के से करा देगा क्योंकि उसकी पत्नी पूर्व में मर चुकी थी तो जब शादी कराने का प्रस्ताव लड़की के सामने रखा गया तो लड़की के द्वारा साफ इनकार कर दिया गया और लड़की के द्वारा चिल्लाने और बचने बचाने की बात करी जाने लगी तो इनके द्वारा डर की वजह से लड़की का गला घोट के उसकी हत्या कर दी गई और जो लाश है उसको वहां जो नदी बहती है उसी के किनारे उसको दफना दिया गया और जो सारे साक्ष हैं उसको मिटाने का प्रयास किया गया पुलिस के द्वारा इसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है एक राजवीर है जो उसका प्रेमी है जो इसको बहला-फुसलाकर ले गया था दूसरा है इसमें सत्येंद्र और एक गोवर्धन है जो इसका नौकर है और इस घटनाक्रम में 5 लोग शामिल है जिसमें से तीन को गिरफ्तार क्या है और बाकी दो को भी बहुत जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा
बरेली से सीनियर संवादाता नीरज सिंह के साथ संगीता सिंह की खास रिपोर्ट