Bareilly-कांग्रेस ने निकाली प्रतिज्ञा पदयात्रा
बरेली कांग्रेस के प्रतिज्ञा पदयात्रा डॉ चारू मेहरोत्रा के नेतृत्व में निकली किला, दुल्हे मियां की मजार से होती हुई बजरिया संदल खान का भ्रमण किया
वा लोगों को डॉ चारू मेहरोत्रा ने प्रियंका गांधी के द्वारा दी गई कांग्रेस की सात प्रतिज्ञाओं के बारे में जानकारी दी लोगों में कांग्रेस के प्रति असीम उत्साह देखने को मिला और डॉ चारू ने कहा की कांग्रेस पार्टी के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है वह देश की उन्नति और विकास को प्राथमिकता देती है इस कार्यक्रम में पंडित रविंद्र मिश्रा सदस्य पीसीसी और अंजुम विसरिया सह सचिव ने सहयोग किया इन्होंने जनता से अपील की कि यदि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में आती है तो महंगाई कम करना कांग्रेस का पहला एजेंडा होगा प्रतिज्ञा पदयात्रा में तारिक शहजाद एडवोकेट, अनुपम गुप्ता ,जावेद राइम अतीक अहमद अरशद भाई मुस्तफा मियां दानिश भाई अब्दुल रशीद वक्र जैदी आदि शामिल हुए
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !