बरेली I दो दिसम्बर मुरादाबाद रैली की बसों को टोल प्लाजा से निःशुल्क गुजारने हेतू पत्र ।
महोदय , आपको अवगत कराना है कि दिनांक 2/12/2021 को कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी आदरणीय प्रियंका गाँधी जी की रैली मुरादाबाद में होना प्रस्तावित है । जनपद बरेली से संलग्न सूची में उल्लिखित बसें मुरादाबाद रैली में शामिल होगी , जोकि बहेड़ी से बरेली एवं बरेली मुरादाबाद के बीच मौजूद टोल प्लाजा से निकलेगी अतः आप से अनुरोध है कि सम्बन्धित टोल अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करें ताकि जनपद बरेली से मुरादाबाद रैली में शामिल होने जा रही बसें बिना किसी बाधा के टोल से गुजर सकें ।