Bareilly-कांग्रेस अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन !
बरेली ।आज दिनाँक 28-09-2021 मंगलवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एवं महानगर -कांग्रेस अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी जी एवं उप्र मे कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी के ऊपर उत्तर प्रदेश की तानाशाह सरकार द्वारा राजनीतिक द्वेष से प्रेरित होकर के मुकदमा दर्ज करने के विरोध एवं उन मुकदमों को वापस लेने के सम्बंध में तमाम कांग्रेसियों ने पहले सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया
तथा उसके बाद पार्क से कलेक्ट्रेट तक जोरदार नारों के साथ पैदल मार्च कर जिसको रास्ते में पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने का भी प्रयास किया है।तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि जिस प्रकार पिछले दिनों में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के बढ़ते जनाधार को देखकर उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार दमन की राजनीति पर उतर आई है जैसा कि हमे 25 सितम्बर को प्रतापगढ़ में देखने को मिला,हमारे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मजबूत स्तंभ श्री प्रमोद तिवारी जी एवं आराधना मिश्रा मोना जी पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया जो कि सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की नाकामी को साबित कर रही है।भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी से घबराई हुई है इसीलिए इस प्रकार की राजनीति पर उतर आई है। पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी जी व आराधना मिश्रा मोना जी पर जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की निरंकुश सरकार ने मुकदमा दर्ज किया है वह सिर्फ उनकी विफलताओं को साबित कर रहा है, इन मुकदमों से हम कांग्रेसी न कभी डरे थे और न कभी डरेंगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की यह सरकार यह अच्छी तरह से समझ ले आगामी विधानसभा चुनाव में उनको उत्तर प्रदेश की गद्दी हम कांग्रेसियों के लिए खाली करनी होगी। कार्यक्रम में आईसीसी सदस्य प्रेमप्रकाश अग्रवाल, हाजी इस्लाम बब्बू,चारु मेहरोत्रा,महेश पंडित जी,योगेश जौहरी,बिलाल कुरैशी,रमेश चंद्र श्रीवास्तव,प्रभात गिरि गोस्वामी, , विजय मौर्य,पारस शुक्ला,हर्षित दुबे,अंकित शर्मा,जुनैद हुसैन,शेखर सिंह,मंगल बाबू,अनिल देव शर्मा, मुन्ना कुरैशी,हाजी जुबैर, रुखशिद खान,अब्दुल अल्वी,कादिर खान,सरबत हुसैन हाशमी, कुमकुम शर्मा,संगीता कौशल,नासिर अब्बासी सुबोध कुमार, रईस आलम, रवि शुक्ला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !