बरेली:बहू के गलत व्यवहार को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत
अपनी बहू के गलत व्यवहार को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत प्रार्थिनी के 3 पुत्र अतुल कुमार सुनील कुमार व मनोज कुमार हैं
रानी के छोटे पुत्र मनोज ने 7 फरवरी 2018 को पूनम देवी के साथ प्रेम विवाह किया था पूनम देवी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है जो इस समय महिला थाना जनपद बरेली में तैनात है पूनम देवी के पिता अमर सिंह जी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही हैं पूनम देवी व उसका पति मनोज कुमार व प्रार्थिनी व प्रार्थिनी का पुत्र सुशील कुमार अपनी पत्नी भारती व बच्चों के साथ एक ही मकान में रहते हैं प्रार्थिनी का बड़ा बेटा अतुल प्रार्थनीके दूसरे घर में रहता है प्रार्थना की पुत्रवधू पूनम देवी जब से घर पर आई है आए दिन परिवार में किसी ना किसी से लड़ाई झगड़ा करती रहती है पूनम देवी उसका पति मनोज कुमार प्रार्थनीपर दबाव बनाते हैं कि यह पूरा मकान हमारे नाम कर दो नहीं करोगे तो हम इसी तरह तुम्हें परेशान करते रहेंगे पुत्रवधू पूनम देवी अनुसूचित जाति की जाटव है एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देती रहती है प्रार्थिनी की पुत्री अंजलि जो ससुराल से विवाद होने के कारण प्रार्थिनी साथ रह रही है दिनांक 10 6 2019 को दिन में समय लगभग 12:30 बजे रानी की पुत्रवधू पूनम देवी व उसका पति मनोज कुमार ने उपरोक्त सभी के साथ लात घुसा व थप्पड़ से मारपीट गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी और घर से सारा सामान बाहर फेक दिया कहां कि घर से निकल जाओ हम तुम्हें इस घर में नहीं रहने देंगे