बरेली कॉलेज में तालाबंदी को लेकर छात्र छात्राये परेशान
6 दिन से बरेली कालेज में ताला लगा हुआ है कर्मचारियों की मांग पूरी ना होने से कर्मचारियों ने कालेज के सभी विभागों में ताला बंदी कर दी है एडमिशन को दूर दराज से आ रहे छात्र छात्राओं की मायूस होकर बापस लौटना पड़ रहा है ताला बंदी खत्म करने को ABVP के छात्रों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर डीएम को ज्ञापन दिया मांग की ताला बंदी बंद नही हुई तो ABVP धरना प्रदर्शन करेगी और सड़कों पर उतरेगी ज्ञापन के दौरान सत्यम ,मनोज, सुरजीत,प्रिंस गुप्ता ,अभिषेक ,शिवांशु आदि मौजूद रहे.