Bareilly : कांवड़ यात्रा और बकरीद को लेकर अफसरों का मंथन
सावन माह की कांवड़ यात्रा शुरू होने में एक सप्ताह का समय बचा है। 4 जुलाई से सावन माह लग रहा है। सोमवार रात बरेली पुलिस लाइन में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सभी एडिशनल एसपी, सीओ और थाना प्रभारियों को लेकर मीटिंग की। एसएसपी ने कहा कि ईद उल अजहा, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरह से सम्पन्न कराया जाए।
90 गो तस्कर रजिस्टर्ड किए
एसएसपी ने कहा कि सबसे पहले बकरीद को लेकर पुलिस फोर्स अलर्ट रहे। इस दौरान स्टंट रोकने के भी निर्देश दिए। अनावश्यक तरह से किसी को परेशान न किया जाए। कांवड़ यात्रा के लिए डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि एक माह में गोकशी करने वाले पूर्व के अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है। पिछले समय में 90 गो तस्कर रजिस्टर्ड किए गए हैं। इन पर गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति की जांच भी शुरू की जा रही है।
सोशल मीडिया पर पैनी नजर
एसएसएपी ने निर्देश दिए कि यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो ऐसे लोगों को अरेस्ट कर जेल भेजा जाएगा। सोशल मीडिया सेल को भी निर्देश दिए हैं कि लगातार संदिग्ध लोगों की मॉनिटरिंग की जाए। इस मौके पर एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, एसपी क्राइम मुकेश कुमार, सभी सीओ और थाना प्रभारी रहे।
4 जुलाई से सावन माह की शुरुआत
4 जुलाई से सावन माह की शुरूआत हो रही है। जिमसें कांवड़िए हरिद्वार, गंगा नदी में अलग अलग स्थानों से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को रवाना होते हैं। वेस्ट यूपी के मेरठ, सहारनपुर मंडल में जहां शिवरात्रि तक कांवड़ चलती हैं, वहीं बरेली और मुरादाबाद मंडलों के जिलों में पूरे माह शिवभक्त जल लेकर चलते हैं। इसलिए बरेली जोन के जिलों में विशेष तैयारी के निर्देश अफसरों ने दिए हैं।
कांवड़ को लेकर जानिए मुख्य पाॅइंट
हरिद्वार और कछला घाट से लाखों की संख्या में कांवड़िए गंगाजल उठाते हैं।
10 जुलाई को सावन् माह का प्रथम सोमवार है। प्रत्येक सोमवार को मंदिरों में भारी भीड़ पहुंचती है।
16 जुलाई को शिवरात्रि का पर्व है, इस दिन लाखों की संख्या में शिवभक्त मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं।
इस बार सावन के 2 माह हैं, और इनमें 8 सोमवार पड़ रहे हैं। 28 अगस्त को आखिरी यानी आठवां सोमवार पड़ रहा है। 4 जुलाई से हो रही है सावन माह की शुरूआत।
शिवभक्तों के लिए 2 मुख्य रूट जानिए
पुलिस के अनुसार मुख्य रूट से करीब 75 प्रतिशत शिवभक्त जाते हैं। कछला घाट से गंगाजल लेकर बदायूं, भमोरा, देवचरा, रामगंगा, करगैना चौपला पुल से शहर के अलग अलग स्थानों से शिवभक्त मंदिरों में पहुंचेगे।
25 प्रतिशत कांवड़िए हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ घाट से रामपुर, मीरगंज, फतेहगंज वेस्ट, सीबीगंज, किला होकर मंदिरों में जाएंगे।
अब डायवर्जन प्लान जानिए
भारी वाहनों का डायवर्जन समय सावन माह में सोमवार को जलाभिषेक के अवसर पर प्रत्येक शुक्रवार की शाम 8 बजे से साेमवार की रात 10 बजे तक लागू रहेगा।
शिवरात्रि पर्व पर 12 जुलाई की शाम 8 बजे से 16 जुलाई की रात 10 बजे तक लागू रहेगा।
लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बड़ा बाईपास होते हुए रामपुर मिलक, बबराला, नरौरा होते हुए बुलंदशहर के रास्ते दिल्ली जा सकेंगे।
बरेली से मुरादाबाद,रामपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से जा सकेंगे।
नैनीताल पीलीभीत रोड से लखनऊ की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास इन्वर्टीज तिराहे से जा सकेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन