Bareilly : दशहरा पर्व पर बच्चों का स्टार्टअप होगा मेले का मुख्य आकर्षण-25 फुट रावण पुतले का होगा दहन
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #दशहरा #रावण_पुतले_का_दहन
बरेली। नाथ नगरी का राजा सेवा समिति द्वारा दशहरा पर्व के अवसर पर बच्चों का स्टार्टअप मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला दिनाँक 12 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे से 10:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
मेले की बच्चों की टीम नेतृत्व कर्ता मुस्कान मेहरोत्रा है मीडिया को जानकारी देते हुए विकास मेहरोत्रा ने बताया कि बच्चों द्वारा स्टार्टअप स्टॉल, बच्चों द्वारा नृत्य संगीत, बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस कार्यक्रम, बच्चों के द्वारा डांडिया, बच्चों से सनातनी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम होगा। प्रेस बार्ता के संयोजक लवलीन कपूर ने बताया,कि अखंड भारत गौरव ट्रस्ट द्वारा हनुमान चालीसा और मूल सनातन संस्कृति पर डॉ. गोविंद दीक्षित का बौद्धिक चर्चा कार्यक्रम रहेगा। इसके साथ-साथ आतिशबाजी तथा 25 फुट के रावण के पुतले का दहन होगा।
अध्यक्ष विकास मेहरोत्रा ने बताया कि इस वर्ष रावण के पुतले का दहन विश्व में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार, हिंसक वारदातें, अशांति के प्रतीक के रूप में किया जाएगा यह आयोजन वर्तमान समय में फैल रही हिंसा एवं अशांति के खिलाफ एक प्रतीकात्मक लड़ाई होगी।
इस अवसर पर श्री गणेशोत्सव की घरेलू सुंदर पंडाल प्रतियोगिता के इनाम भी दिए जायेंगे।=साथ ही कई और भी छोटे-छोटे कार्यक्रम रहेंगे।
प्रेसवार्ता में अध्यक्ष विकास मेहरोत्रा, लवलीन कपूर, आशु अग्रवाल, प्रदीप रस्तोगी, मुनीश कुमार पांडे, कमल टण्डन, शिवा कक्कड़, संजय शर्मा, पंकज कक्कड़, विवेक कक्कड़, पारस रस्तोगी, अमन रस्तोगी, पुनीत मेहरोत्रा, नितिन मेहरोत्रा, नवीन सूरी, भूपेंद्र जैन, संजय मेहरोत्रा, सचिन कक्कड़, मुस्कान मेहरोत्रा, गगन मेहरोत्रा, शिवम मिश्रा, ऋषभ दुबे, भावना मेहरोत्रा, कामिनी शर्मा, जतिन पाराशर, साधना, वंदना, नूतन मिश्रा, मेघा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल