बरेली बच्चों सहित करेगी खुदखुशी नही हुई कार्यवाई महिला ने दी धमकी
बरेली – प्राथमिक मोहल्ला काजी टोला थाना बारादरी जिला बरेली की निवासी है प्रार्थनी के पति अनीस कुरेशी का दिनांक 03-02-2017 को पतंग उड़ाने को लेकर पड़ोसी इमरान खान से झगड़ा हुआ जिस पर उसने अपने लाइसेंसी हथियार से 3 गोलियां चलाई मौके पर 100 नंबर पुलिस पहुंची पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में अनीस कुरेशी को थाना बारादरी पहुंचाया आने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की उल्टी प्रार्थी के पति पर किसी अन्य निवासी शहर के फर्जी मुकदमे पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करा दी मेरा पति का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है
विपक्षी इमरान जमीनों का व्यवसाय करता है उसकी थाने में मजबूत पकड़ है उक्त घटना के बाद से मेरे पति पर फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे हैं जबकि विपक्षी खुलेआम रिवाल्वर लगाकर घूम रहा है और मेरे परिवार को धमका रहा है घटना का संपत्ति का विवाद दिखाकर वोट दिया गया जबकि प्रार्थी का परिवार किराए के मकान में रहता है गुंडा एक्ट की कार्यवाही जिस की अपील मंडल आयुक्त के न्यायालय में लंबित है और माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से स्टे मिल चुका है
लेकिन संबंधित थाने की पुलिस विभिन्न प्रकार से प्रार्थी के परिवार को प्रेरित कर रही है प्रार्थनीय ने सुरक्षा की दृष्टि से अपने मकान में कैमरे लगवाए क्योंकि विपक्षी पुरुष के प्लाट पर असामाजिक तत्व को इकट्ठा करता है और गालियां देकर धमकाता है जिसकी शिकायत पर संबंधित थाना टालमटोल कर देता है अब वह कैमरा को तोड़ने की चेष्टा में लगा है प्रार्थनी का परिवार विपक्षी के आंतक से दुखी है और पुलिस उसके विरुद्ध कोई भी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है उल्टा प्रार्थी के परिवार को पुलिस डरा धमका रही है अतः श्रीमानजी से प्रार्थना है कि उक्त परिस्थितियों में अनीस कुरेशी पर लगाए जा रहे मुकदमे की निष्पक्ष जांच करवा कर विपक्षी द्वारा की जा रही गुंडागर्दी के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें