Bareilly-अराजक तत्वों ने शमशान भूमि पर शिव मंदिर में मूर्ति को किया खंडित
बरेली अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश देर रात अराजक तत्वों ने सिटी शमशान भूमि में स्थित शंकर भगवान की मूर्ति को किया खंडित
आवाज होने पर चौकीदार ने भाग रहे 3 लोगो मे से 1 व्यक्ति को पकड़ा सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन की शुरू , सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सिटी शमशान भूमि का मामला । चौकीदार बाबूराम ने बताया शिव जी की मूर्ति तोड़ कर भाग रहा था तभी युवक को दौड़ कर पकड़ लिया पुलिस को सूचना दी थाना सुभाष नगर की पुलिस मौके पर पहुंची युवक को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने युवक से पूछताछ करी तो उसने अपना नाम पंकज पुत्र शेरसिंह थाना किला के मोहल्ला कुँवर पुर में रहता हूं एक मूर्ति तोड़ी है कल में दो मूर्ति लगवा दूंगा पंकज को पुलिस के हवाले कर दिया है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !