Bareilly-दरगाह ताजुशरिया से पेश की गई चादर शाहदाना वली के दरबार में
बरेली I हज़रात शाहदाना वली रहमतुल्लाह अल्हे के उर्स के तीसरे दिन मजार ए मुबारक पर सन्दल पेश कर सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया
इसी कड़ी में दरगाह ताजुशरिया से काज़ी हिंदुस्तान हजरत असजद रजा खा की तरफ से जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां, समरना रज़ा डॉक्टर मेहंदी हसन,मोईन रज़ा ने दरगाह शाहदाना वली पर चादर व गुलपोशी कर हिंदुस्तान में अमनो अमन व भाईचारे के लिए खुसूसी दुआ की दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खा बब्बू मिया ने सभी की दस्तारबंदी की दरगाह शरीफ पर दिन भर हज़रिने महफिल के लिए लंगर का इंतजाम रहा बाद नमाजे असर, चन्द मिया अशरफी ने मिलादे पाक का नजराना बारगाह ए दाना वली में पेश किया,रात 9: बजे दूरदराज से अये फनकार निज़ाम साबरी,कलियर, इरफान सलीम मेरठ,मोबिन नियाज़ी शब्बू नियाज़ी बरेली, ने सरकार शाहदाना वली की शान में कलाम पेश करते हुए कहां तेरा दर है वह दर दाना वली जहां झुकाते हैं शहंशाह भी सर दाना वली , कुल की व्यवस्था देखने वालों में मुख्य रूप से,युसूफ इब्राहिम हाजी अबरार खा, इरफान रजा,खलील,कादरी,ज़फर अली, ,गफूर पहलवान,अब्दुल सलाम नूरी, ज़र्दब साबरी, बुरा,जावेद खा,साबरी,शान खा,वसी खा,परवेज खा,हनीफ मियां,आसिफ सकलैनी,सलीम रजा,शानू गोसी ,इमरान रज़ा ,आदि सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे , , मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया,9, नवंबर को रात 9:00 बजे से महफिले ए समा का प्रोग्राम होगा जो देर रात तक चलेगा
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !