बरेली छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने की मांग
बरेली छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने की मांग | हिन्दू क्रान्ति दल के द्धारा नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे राजेन्द्रनगर स्थित चौक (शील चौराहा), जिसका वास्तविक नाम छत्रपति शिवाजी चौक है, जिसका को समस्त शहरवासी (शील चौराहा) के नाम से जानते है, जो की नगर-निगम के अभिलेखो में भी छत्रपति शिवाजी चौक के नाम से दर्ज है, ज्ञापन के माध्यम नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि जल्द ही छत्रपति शिवाजी चौक पर शिवाजी महाराज की एक भव्य प्रतिमा की स्थापना कराई जाये | जिससे समस्त शहरवासियों को भी चौक का वास्तविक नाम का वोध हो सके।
इस दौरान जिलाध्यक्ष विपिन गंगवार, उपाध्यक्ष सौरभ प्रजापति, ललित वाजपेई, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे |