Bareilly-CBGanj:दलित परिवार पर दबंगों ने बरपाया कहर, जमकर मारा पीटा, तीन घायल*
सीबीगंज- थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित की लेवर कॉलोनी में एक दलित ई रिक्शा चालक के परिवार पर पड़ोसी दबंग दीपक गुप्ता ने अपने भाइयों और परिवार के साथ मिलकर हमला कर दिया।
दबंगों ने सोमवार सुबह घर के सामने झाड़ू लगाने को लेकर हुए विवाद में घर में घुसकर 80 साल की बुजुर्ग मां अनारो देवी 36 वर्षीय मिथलेश 17 वर्षीय बेटी सोलानी बच्चों को भी जमकर मार पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद पीड़ित परिवार लहूलुहान हालत में खुद ही थाने जा पहुंचा।पुलिस ने सभी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वही दलित परिवार के मुखिया ब्रह्मानंद गांधी का कहना है कि इससे पहले भी दबंग कई बार उन पर हमला कर चुका है लेकिन पुलिस दबंग दबाव के चलते कार्रवाई नहीं करती है। जिसके चलते उसके हौसले इतने बुलंद हो गए कि आज फिर उसने हम सभी को मारपीट कर घायल कर दिया! फिलहाल दलित परिवार बरेली के जिला अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंचा और उसने अपनी आपबीती बताई का है पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो हम उच्च अधिकारी से मिलकर शिकायत करेंगे
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !