आज की एक खास मुलाकात में चर्च के पुरोहित फादर हैरी से बातचीत कर जाना बाइबल समारोह के बारे में जैसा कि फादर ने बताया यह बाइबल क्वीज हर साल मनाया जाता है
पर पिछले 2 वर्ष से करोना की वैश्विक महामारी को देखते हुए इस को इतनी धूमधाम से नहीं बनाया गया था लेकिन इस बार फिर से सभी बच्चों ने इस में बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी ने अपनी भूमिका बहुत अच्छे से निभाई इस समारोह में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे सिंगिंग सोलो डांस मोनो एक्टिंग और बाइबल क्विज के सवाल जवाब भी हुए जिसमें बच्चों ने काफी मेहनत कर सवालों के जवाब दिए और चर्च के कई वार्ड ने इस में भाग लिया और कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेता बच्चों को और जिन्होंने भी इसमें भाग लिया उन्हें भी पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया बरेली से सीनियर संवाददाता नीरज सिंह और संगीता सिंह की खास रिपोर्ट