बरेली : अभ्यर्थी प्रवेश हेतु समस्त मूल अभिलेख ऑनलाइन आवेदन एवं छाया प्रतियों के साथ नोडल संस्था परिषद में अपना प्रवेश लेना करें सुनिश्चित-प्रधानाचार्य।
बरेली, 15 सितम्बर। नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री रामप्रकाश ने बताया है कि जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह अगस्त, 2023 से प्रारम्भ होने वाले प्रवेश सत्र 2023-24 (एक वर्षीय) एवं सत्र 2023-25 (दो वर्षीय) का चतुर्थ चरण के प्रवेश हेतु आँनलाइन आवेदन के उपरांत रैंकवार मेरिट सूची जारी किया गया है, पूर्व पंजीकृत/नवीन पंजीकृत ग्रुप-ए एवं ग्रुप-बी के अभ्यर्थी रैंककार्ड एससीवीटी पोर्टल से डाउनलोड कर कर नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सी0बी0 गंज में दिनांक 20 सितंबर, 2023 की समय 05:00 बजे (अवकाश सहित) तक जमा कर सकते हैं।
प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सी0बी0 गंज में रैंक कार्ड जमा किए हैं, ग्रुप-ए के प्रवेश हेतु दिनांक 21-09-2023 एवं ग्रुप -बी के प्रवेश हेतु दिनांक 22-09-2023 की प्रातः 9:00 बजे से अपने समस्त मूल अभिलेख/ ऑनलाइन आवेदन एवं छाया प्रतियों के साथ नोडल संस्थान परिसर में अपना प्रवेश लेना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए जनपद में संचालित किसी भी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़