Bareilly- बेदखल ना कर पाने पर पत्रकार नीरज सिंह के घर के कैमरे 7 जून 2019 को तोड़े

Bareilly- बेदखल ना कर पाने पर पत्रकार नीरज सिंह के घर के कैमरे 7 जून 2019 को तोड़े

और आग के बममो से 1 जनवरी 2020 को रात्रि 12:54 पर जानलेवा हमला किया बाल बाल बची पत्रकार की दिव्यांग जुड़वा बेटियां. . स्टोरी . कटरा चांद खा मोहल्ला पजाया बरेली में रहने वाला एक परिवार . जिस परिवार के सभी लोगों के ऊपर 420 सी के मुकदमे मुरादाबाद न्यायालय में विचारधीन है इस परिवार में स्वर्गीय फ्रांसिस सिंह माता जिनके कई नाम है बाबरा, मोनिका माइकल, मोनिका सिंह, और मोनिका विल्सन, और इसमें बाबरा ने अपने पिता भी अलग-अलग दर्शाए हैं जैसे बाबरा पुत्री विशन निवासी कटरा चांद खां मोहल्ला पजाया बरेली. वही दूसरा नाम मोनिका माइकल पुत्री ए माइकल, मोनिका विल्सन पुत्री जॉर्ज विल्सन, और मोनिका सिंह पत्नी फ्रांसिस सिंह ,और इन का बेटे बैजल सिंह पर भी 420 सी का मुकदमा मुरादाबाद न्यायालय में विचाराधीन है जिसका क्राइम नंबर. 1199/18 जोकि बाबरा ने अपने एक फर्जी नाम से अपना नाम बदलकर बाबरा की जगह मोनिका माइकल से 5000000 लाख का एक एग्रीमेंट किया है जिसमें 1200000 लाख एडवांस प्राप्त किया है दोनों पति-पत्नी ने अपने अपने अंगूठे और फोटो लगाकर एग्रीमेंट किया है उस एग्रीमेंट में बैजल सिंह ने अपनी मां को बाबरा की जगह मोनिका माइकल पर गवाही दी है वहीं दूसरी तरफ बाबरा का बड़ा बेटा एंथनी धीरज सिंह और छोटा बेटा पत्रकार नीरज सिंह आज भी अपनी मां का फर्जी नाम नहीं मानते हैं और अपनी मां बाबरा सिंह पत्नी फ्रांसिस सिंह कोही अपनी मां मानते हैं छोटा बेटा पत्रकार नीरज सिंह इनके उस मुकदमे में इनके खिलाफ गवाही देते हुए यह कह रहा है कि यह मोनिका माइकल नहीं बल्कि यह मेरी मां बाबरा सिंह है जिससे मेरे पिता की शादी 1972 में सिविल लाइंस सैंट एंथोनी चर्च मुरादाबाद में हुई थी जिसका प्रमाण पत्र भी है इस कारण यह पूरा परिवार पत्रकार नीरज सिंह से दुश्मनी और रंजिश रखने लगा और पत्रकार को घर से निकालने के लिए उस पर एक से एक भयानक हमले करने लगा 17 जून 2019 को रात्रि 12:30 बजे लगभग कल्लू पुत्र बृजलाल ने अपने बुआ के बेटे अतुल के साथ मिलकर पत्रकार नीरज सिंह का बाहर रोड का कैमरा पत्थर से तोड़ दिया और दो अन्य लोग भी इसमें शामिल थे और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है जिस पर पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही इन लोगों को पकड़ा और इस पूरे घटनाक्रम का पेन ड्राइव डीवीडी और फोटो पुलिस को उपलब्ध कराने के बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया 17 जून 2019 को सुबह 8: 18 पर फ्रांसिस सिंह ने पत्रकार का गेट पर लगा कैमरा जोकि गाड़ियों की निगरानी हेतु लगा था एक बड़ी लाठी से तोड़ दिया यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है फ्रांसिस सिंह को उकसा कर कैमरा तोड़ने वालों में मरियम, सोनिया सिंह, पत्नी बैजल सिंह सपना, संध्या शालू, पुत्री बृजलाल विशाल, कल्लू पुत्र बृजलाल, अतुल पुत्र सुनील, बैजल सिंह पुत्र फ्रांसिस सिंह, के कहने पर गाड़ियों की देख रेख करने हेतु कैमरा तोड़ दिया 1 जनवरी 2020 रात्रि 12:54 पर कल्लू, विशाल पुत्र बृजलाल और सुनील पति मोहनी दमाद मंजू ने पत्रकार नीरज सिंह के घर पर जलते हुए बम मारे और जो पत्रकार के रसोईघर में जा गिरे और वहां रखा गैस का सिलेंडर बाल-बाल आग लगने से बचा और रसोईघर के पदों में आग लग गई जो की बा मुश्किल नीरज और उसकी पत्नी ने बुझाया उसके साथ ही पत्रकार की दोनों दिव्यांग बेटियां का कमरा रसोई घर की दीवार से लगा हुआ है दोनों दिव्यांग बेटियां कमरे में सो रही थी पुलिस को सूचित किया गया सब कुछ दिखाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की 26 जनवरी 2020 को सुनील पति मोहनी दमाद मंजू निवासी कटरा चांद खां मोहल्ला पजाया बरेली पत्रकार संगीता सिंह अपने पति पत्रकार नीरज सिंह के साथ शाम 4:45 पर बाजार से घर आ रहे थे तभी रोड पर सुनील ने पत्रकार संगीता सिंह को रोका और कहा कि बमों से तो तुम सब बच गए अब तेरे ऊपर तेजाब डालकर तेरा चेहरा जला दूंगा तू हमारा कुछ नहीं कर पाएगी जिसकी शिकायत और प्रार्थना पत्र श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली को देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की उस प्रार्थना पत्र की रिसीविंग कॉपी आज भी पत्रकार संगीता सिंह के पास है क्योंकि सुनील और इन सभी की पुलिस में बहुत अच्छी सांठगांठ है पत्रकार पति पत्नी और दोनों दिव्यांग बेटियों की जान कभी भी यह लोग मिलकर ले सकते हैं तो क्या पुलिस पंचनामा भरने का इंतजार कर रही है या फिर बड़ी घटना होने के बाद ही पुलिस कोई संज्ञान लेगी.

 

 

 

बरेली से सीनियर संवादाता नीरज सिंह के साथ संगीता सिंह की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: