Bareilly बरेली में डीडीपुरम स्‍थ‍ित गंगाशील अस्‍पताल की चौथी मंज‍िल से मासूम बेटे को नीचे फेंककर …

बरेली महानगर में डीडीपुरम स्‍थ‍ित गंगाशील अस्‍पताल की चौथी मंज‍िल से मासूम बेटे को नीचे फेंककर नशे के आदी कन्‍फेक्‍शनरी दीपक कश्‍यप ने कारोबारी ने छलांग लगा ली। इस घटना में प‍िता और बच्‍चे ‘दोनों की मौत हो गई।

एसएसपी रोह‍ित स‍िंंह सजवाण ने मीड‍िया को बताया क‍ि सुसाइड करने वाले शख्‍स का एल्‍कोहल एड‍िक्‍शन को लेकर अस्‍पताल में इलाज चल रहा था। गंगाशील अस्‍पताल की छत से बेटे के साथ छलांग लगााने वाले दीपक (नीली शर्ट में) का फाइल फोटो पुल‍िस के मुताब‍िक, थाना प्रेमनगर क्षेत्र के मोहल्‍ला गुलानगर न‍िवासी दीपक कश्‍यप (35) पहले संजयनगर में कन्‍फेक्‍शनरी का काम करता था। बाद में उसने दुकान बंद कर दी थी और इस वक्‍त वह खाली था। दीपक शराब का आदी था। इस वजह से चार द‍िन पहले पर‍िवारवालों ने नशे की लत छुड़ाने के ल‍िए उसको इलाज के ल‍िए डीडीपुरम स्‍थ‍ित गंगाशील अस्‍पताल में भर्ती कराया था। दीपक के बेटे द‍िव्‍यांश (काली शर्ट में) का फाइल फोटो। अस्‍पताल से आज उसकी छुटटी होने वाली थी। बेटा द‍िव्‍यांश अस्‍पताल की चौथी मंज‍िल पर प‍िता दीपक के पास था। अचानक दीपक ने 9 वर्षीय बेटे द‍िव्‍यांश को पकडकर अस्‍पताल ऊंची इमारत से नीचे छलांग लगा दी। नीचे ग‍िरने से मासूम द‍िव्‍यांश की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायल दीपक को तुरंत अस्‍पताल में भर्ती कराया मगर कुछ देर बाद उसकी भी सांसें थम गईं। सूचना पर थाना प्रेमनगर पुल‍िस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मासूम पोते द‍िव्‍यांश और बेटे दीपक की मौत पर ब‍िलखतीं बुजुर्ग चंद्रावती। मां चंद्रावती नेे रोते हुए मीड‍िया को बताया क‍ि दीपक बहुत ज्‍यादा शराब पीने लगा था। इस वजह से हम लोग उसका इलाज करा रहे थे। दीपक की पत्‍नी का नाम कंचन है। दीपक तीन बहनों का इकलौता भाई था। सोच भी नहीं सकते थे क‍ि दीपक ऐसा कर देगा। मासूम बेटे के साथ दीपक की मौत से पर‍िवार में कोहराम मचा है। एसससपी रोह‍ित स‍िंंह सजवाण ने मीड‍िया को बताया क‍ि पुल‍िस शवों को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भ‍िजवा रही है। घटना के सम्‍बंध में व‍िस्‍तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

 

 

बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: