Bareilly : स्कूलों में अभियान चलाकर छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों को बताकर किया जाए जागरुक-जिलाधिकारी
#dm_bareilly #traffic_police #bareilly_police
बरेली, 30 अगस्त। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया कि जनपद में 37 ब्लैक स्पोर्ट है, जिसमें 13 राष्ट्रीय मार्ग पर, 14 राज्य मार्गों पर हैं तथा 10 ब्लैक स्पॉट प्रमुख जिला मार्गों एवं अन्य जिला मार्गों पर स्थित है सभी ब्लैक स्पॉटों में सुधार कार्य हो गए हैं।
जिलाधिकारी ने एनएचएआई को निर्देश दिए कि मीरगंज ओवर ब्रिज की सर्विस रोड को मानक के अनुसार बनाया जाए, उसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाए।
उन्होंने एनएचएआई को निर्देश दिए कि एनएचएआई रोड के साइड पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो, जहां पर अतिक्रमण है अभियान चलाकर उसे कब्जा मुक्त कराया जाए। बीडीए को निर्देश दिए कि लिंक रोड पर स्पीड टेबिल बनाया जाए। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि अज्ञात वाहनों से हिट एंड रन प्रकरणों के कितने मामलों में मुआवजा दिया गया है उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि दुर्घटना स्थल पर एम्बुलेंस समय से पहुंचे तथा स्कूलों में अभियान चलाकर छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों को बताकर जागरुक किया जाये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर ज्यादा एक्सीडेंट होने की संभावना होती है वहां पर सुधार कार्य किया जाए, जिससे एक्सीडेंट ना हो।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चन्द्रभान, पुलिस अधीक्षक नगर श्री राहुल भाटी, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राम मोहन सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री नारायण सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन