बरेली – दुल्हन छोड़ भागे 13 साल से फरार आरोपी
बरेली दहेज व पत्नी की हत्या के 13 वर्ष से फरार आरोपी, बरेली भाई की शादी करने आए। मुखबिर की सूचना पर जैसे ही पुलिस उसको दबोचने पहुँची आरोपी व बाराती दुल्हन छोड़ कर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से नेकपुर गल्ला मण्डी के पास रहने वाले राजकुमार क्रान्ति पुत्र ड्राइवर शंकर की चौपला पर रहने वाली रामादेवी पुत्री खंजन लाल से 2003 में शादी हुई थी। लड़की पक्ष का आरोप था कि रामादेवी के ससुराल वाले शादी के बाद से ही लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। 2005 में रामादेवी की सँदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।
तभी से रामादेवी के परिजनों ने पति राजकुमार,ससुर शंकर,सास कुसुम देवी,व नन्दन सरोज के खिलाफ दहेज व हत्या का मुकदमा महिला थाने में दर्ज करवा रखा था और पुलिस पकड़ने के लिये तमाम कोशिशें कर चुकी थी।
लेकिन, आज परिवार दिल्ली से राजकुमार के छोटे लड़के की शादी कराने नेकपुर आया था कि किसी ने पुलिस को सूचना देदी। जैसे ही परिवार ने पुलिस को देखा पूरी बारात दुल्हन छोड़ कर नौ दो ग्यारह हो गई। पुलिस ने बारात के लिये सजकर आई गाड़ी को कब्जे में ले लिया अब उसी के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। पुलिस शादी होने से पहले पहुँच चुकी थी।