बरेली । थाना प्रेम नगर क्षेत्र के जाटव पुरा में स्थित भीम द्वार में काली का मंदिर है वहां के निवासियों का कहना है हमने सुबह जब मंदिर खोला तो हमने दूध से भरा चम्मच भोलेनाथ के मुंह पर लगाया दूध चम्मच से गायब हो गया नंदी महाराज को भी दूध पिलाया तो वह भी दूध पी गई
उसके बाद भक्तों का तांता लग गया उनका कहना था उनके प्रतीत मंदिर में आस्था और बढ़ गई है इसलिए उन्हें पहली बार यह करिश्मा देखने को मिला।