Bareilly : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़े के तहत महिला प्रधानों के साथ ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
आज दिनाँक – 18.12.2023 को श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली*के निर्देश के क्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर से विकास खण्ड बिथरी चैनपुर बरेली व विकास खण्ड भोजीपुरा बरेली में *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के तहत ( महिला प्रधानों के साथ ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला) का आयोजन) किया गया
उक्त कार्यक्रम में ए0डी0ओ0 पंचायत विकास खण्ड बिथरी व विकास खण्ड भोजीपुरा बरेली, सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी,संध्या जायसवाल संरक्षण अधिकारी महिला कल्याण विभाग बरेली, श्री कृष्ण स्वरूप सक्सेना चेयरमैन भारत सेवक समाज संस्था, श्रीमती बिन्दु सक्सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान, श्री नरेन्द्र पाल महामंत्री राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ,अनुज कुमार एवं ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती,स्वयं सहायता समूह आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न अधिनियमों जैसे बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न निवारण अधिनियम, वन स्टॉप सेंटर,महिला हेल्पलाइन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हेल्पलाइन नम्बर्स 112 पुलिस हेल्पलाइन,181 महिला हेल्पलाइन नंबर,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर,1090 वूमेन पॉवर हेल्पलाइन नंबर,1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर,102 गर्भवती महिलाओं हेतु एम्बुलेंस,108 पब्लिक हेल्पलाइन नंबर आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़