Bareilly-ब्लाक भोजीपुरा, बिथरीचैनपुर, आलमपुर जाफराबाद तथाफतेहगंज प. में स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन
बरेली, 12 नवम्बर। उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज जनपद के ब्लॉकों में ’’मिशन शक्ति फेज-3.0’’ के अन्तर्गत स्वावलम्बन कैम्पों का आयोजन कराया गया।
जिसमें सुश्री संध्या जायसवाल संरक्षण अधिकारी ने ब्लॉक भोजीपुरा, श्रीमती रिंकी सैनी जिला समन्वयक ने ब्लॉक बिथरी चैनपुर, श्री संजय गुप्ता आंकडा विषलेशक ने ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद, श्री अनिल कुमार आउटरीच कार्यकर्ता ने ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी एवं खण्ड विकास अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में कैम्प आयोजित किये गये। महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा जानकारी दी गई कि उ.प्र. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में लाभार्थियों को (4000 रुपए प्रति माह), उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को (2500 रुपए प्रतिमाह) दिया जाएगा, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना से 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 1500 रुपए तिमाही एवं कन्या सुमंगला योजना में 6 श्रेणियों में 15000 रुपए से लाभ प्रदान किया जाता है एवं योजनाओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र भी भरवाये गये। ’’मिशन शक्ति अभियान 3.0’’ के अन्तर्गत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा तथा दहेज, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्मरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूकता किया गया एवं 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी। स्वावलम्बन कैंप में लोगों को मतदाता पहचान बनवाने, मतदान करने एवं मतदान के सम्बन्ध में लोगां को जागरूक किया गया कि वर्तमान में लोगों के मतदान पहचान पत्र बनवाने का कार्यक्रम चल रहा है अतः जिनके मतदाता पत्र नहीं बने है वह फार्म नंबर 06 पर अथवा जिनके मतदाता पत्र में नाम व पते में संशोधन होना हो वह फार्म नंबर 08 भर कर मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !