Bareilly-बीएलओ ड्यूटी से तंग मृतक शिक्षक को मुआवजे की मांग की
बरेली। उतर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर विनोद कुमार शर्मा ने मुख्य मंत्री को ज्ञापन दिया
और मांग की अनिल कुमार वर्मा द्वारा बी एल ओ ड्यूटी से तंग आकर की गई आत्महत्या के सम्बन्ध में जिला प्रशासन की हठधर्मिता से प्रा . वि . करावा , वि.ख. टोडरपुर हरदोई में कार्यरत शिक्षक अनिल कुमार वर्मा द्वारा बी . एल . ओ . ड्यूटी से तनावग्रस्त होकर दिनांक 22.11.2021 को अपने घर में आत्महत्या कर जीवन समाप्त कर लिया गया । आत्महत्या करने का महत्वपूर्ण कारण उक्त शिक्षक की आगामी 04 दिसम्बर 2021 को निर्धारित शादी की तैयारी करने के लिए शादी पूर्व बी एल ओ . होने के कारण अवकाश का ना मिल पाना था । उक्त घटना से मन व्यथित है कि आज शिक्षक अपने मूल शैक्षिक कार्य के अतिरिक्त जब प्रशासन द्वारा दिये गए अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों को आर . टी . ई . 2009 के सेक्शन 27 एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली के नियम 21 ( 3 ) अन्तर्गत नियम विरुद्ध होने पर भी बड़ी संख्या में स्वीकार कर ले रहे हैं तब भी हमारे कुछ शिक्षक साथियों को विवाह बीमारी पारिवारिक जिम्मेदारियों अन्तर्गत विशेषतयः महिला शिक्षिकाओं से सम्बन्धित किसी अन्य प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यावहारिक समस्या आदि होने पर भी प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रशासन दवारा दबाब बनाकर शिक्षकों से जबरदस्ती ड्यूटी करायी जा रही हैं , जिसकी परिणति के रूप में जनपद हरदोई जैसी घटनाएं भविष्य में अन्य जनपदों में भी घटना स्वाभाविक है अतः संगठन का अनुरोध है कि किसी भी शिक्षक द्वारा विवाह जैसी किसी भी विशेष परिस्थिति में बी . एल.ओ. ड्यूटी से मुक्त करने का यदि आग्रह सम्बन्धित जिला प्रशासन से किया जाये तो हरदोई जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति भविष्य में ना हो , इसके लिए प्रदेश भर के जिला प्रशासन को आप अपनी ओर से उक्त विषयक एक सार्वजानिक आदेश शिक्षक हित में निर्गत करने व हरदोई के मृत शिक्षक परिवार को मुआवजा दिलाये जाने सम्बन्धी विभागीय कार्यवाही कराने की मांग की है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !