Bareilly-बिन तलाक कर ली दूसरी शादी पहली से बोला, तेज़ाब डालकर बिगाड़ दूंगा चेहरा
कुछ लोग दुनिया में ऐसे भी हैं जिनको कानून का कोई डर नहीं जहां कुछ लोग थोड़े से दहेज के लिए हत्या कर रहे हैं तो वही कुछ लोग कानून को ताक पर रखकर बिना तलाक के ही दूसरा विवाह कर ले रहे हैं
ऐसा ही मामला सामने आया है थाना प्रेम नगर क्षेत्र में रहने वाली नेहा दुबे का। जानकारी के मुताबिक नेहा दुबे के पिता लल्ला मार्केट स्थित भैरवनाथ मंदिर में पंडित है नेहा ने बताया कि उसके पति गौरव मिश्रा के खिलाफ पारिवारिक न्यायालय में 6 सितंबर दो हजार अट्ठारह से मुकदमा चल रहा है परंतु गौरव जानबूझकर न्यायालय के समक्ष अभी तक पेश नहीं हुआ 3 दिसंबर को पीड़ित तारीख पर गई थी तभी उक्त लोगों ने अदालत के बाहर निकल कर परेशान करना शुरू कर दिया एवं धमकी दी कि आप तुझको बताऊंगा कि मुकदमे बाजी क्या होती है आरोप है कि गौरव के साथ उसके परिवार के अन्य लोगों ने उसे घेर लिया एवं सोने की चैन और पर्स छीन लिया पीड़िता ने बताया कि आरोपी गौरव ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर रखी है जिसका मुकदमा पूरनपुर में तहरीर देने के बाद पीलीभीत न्यायालय में भी चल रहा है अब आरोपी धमकी दे रहा है कि अगर पीड़िता ने सारे मामले वापस नहीं दिए तो मैं चेहरे पर तेजाब डालकर जीवन बर्बाद कर देगा पीड़िता ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उसको न्याय दिलवाया जाए
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !