धौरा टांडा भोजीपुरा जादवपुर उदयपुर बरेली तहसील सदर थाना भोजीपुरा ….
. फौजी भोजीपुरा क्षेत्र के कस्बा गांव में मोहर्रम की 10 तारीख यानी यौमे आशूरा पर मुसलमानों ने जहां तहां लंगर सभी नियाज नजर कर हजरत इमाम हुसैन व शहीदाने कर्बला की खिदमत इरादे हकीकत पेस्टी हजरत इमाम हुसैन की शहादत को मजहबी इस्लाम के लिए अजीम तेज तरीन कुर्बानी बताया गया मस्जिदों में मामूली यो में आशूरा के रोजे बा उर्स की फजीलत पर रोशनी डाली कर्बला का वाकया सुना लोगों के मन में जज्बा पैदा हुआ उधर कोविड-19 के चलते इस बार भी ताजिया जुलूस मोहर्रम के मेले व करबला पर ताजियों ले जाने की मनाही थी इस को ध्यान में रखते हुए लोगों ने शासन के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया धौरा टांडा पुलिस चौकी का प्रभार देख रहे एसआई कामेश कुमार भोजीपुरा पुलिस थाना अध्यक्ष मनोज कुमार व अपने-अपने क्षेत्रों के लेखपाल पूरी मुस्तैदी से क्षेत्र में ब्राह्मण देखभाल करते रहे उनके साथ उनका स्टाफ भी मौजूद था तहसील सदर उत्तर प्रदेश के बरेली से अर्शी खान की खास रिपोर्ट
0 Comm