Bareilly-Bhojipura:अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत
आटामांडा/ भोजीपुरा( बरेली )__थाना भोजीपुरा क्षेत्र के अटामंडा कॉलेज के समीप रोड पार करते समय एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई तुरंत पुलिस को सूचना दी गई मौके पर भोजीपुरा पुलिस पहुंची जेब में रखे कागजात से उसकी शिनाख्त थाना शाही के ग्राम सब्जी पुर खाता निवासी जलील अहमद उम्र लगभग 50 पुत्र निसार अहमद की गई परिजनों को सूचना दी गई। परिजन बहा पहुंचे पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया यह घटना करीब दोपहर 1:00 बजे की बताई जाती है वाहन टक्कर मारकर वहां से रफूचक्कर हो गया जिसका पता नहीं लग सका
बरेली से अर्शी खान की खास रिपोर्ट